Translate

Saturday, April 7, 2018

एसडीएम सदर द्वारा गेँहू क्रय केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण करने से क्रय के केन्द्रों के कर्मचारियों में मचा हडकम्प

फिरोजाबाद ।। जनपद में संगम लाल यादव एसडीएम सदर द्वारा गेँहू क्रय केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण करने से क्रय के केन्द्रों के कर्मचारियों में हडकम्प सा मच गया , अपरान्ह एस.डी.एम सदर संगमलाल यादव अचानक गेँहू क्रय केन्द्रों का निरीक्षण करने के लिये निकल पडे उन्होंने नगला वाँघ कोटला व मण्डा समिति आदि स्थानों का निरीक्षण किया जहाँ पर उनको नमी मापक यन्त्र ठीक नहीं मिला और न ही पंखा मिला इसके साथ ही किसानों के बैठने व पेयजल की ठीक से व्यवस्था मिली इस पर एस.डी.एम सदर ने नारजगी प्रकट की साथ इन अव्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के साथ साथ बडे किसानों की लिस्ट तैयार कर डिस्प्ले लगवाने के निर्देश दिये।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: