Translate

Friday, April 6, 2018

कुम्भी,बलराम चीनी मिल में भ्रष्टाचार का बोल बाला

लखीमपुर खीरी।। कुंभी चीनी मिल अव्यवस्था के मामले में हमेशा से बदनाम रहा है,चीनी मिल के सैंटर पर अव्यवस्था व अवैध वसूली की शिकायतें मिलने पर आज उप जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह मोहम्मदी A सेंटर पर निरीक्षण करने पहुंचे उनसे किसानों ने ₹50 डनलप और ₹100 ट्राली वसूलने का आरोप ठेकेदार पर लगाया तथा मौके पर मौजूद किसानों ने सोसायटी कामदार राजेंद्र पर लाखों रुपया लेकर फर्जी सट्टे बनाने का भी आरोप लगाया 2 बीघा का 2 एकड़ बता कर फर्जी सट्टे बनाये गये SDM ने सेंटर पर नजर डाली तो किसानों के बैठने की कोई व्यवस्था नहीं थी तथा जानवरों के पानी पीने के लिए फूटे ड्रम दिखाई दिये गन्ना नियम व पर्ची लिस्ट मौके पर चस्पा नहीं मिली SDM द्वारा जांच करने पर किसानों से अवैध धन उगाही सत्य पाई गई अब देखना यह है कि किसानों को न्याय कैसे मिलता है और मिल यूनिट के खिलाफ क्या कार्यवाही होती है ज्ञात हो कि अक्सर किसानो मैं चर्चा का विषय रहा है के तमाम गन्ना माफिया वहां सक्रिय हैं जिनकी पर्चियां लगातार आती रहती हैं और किसानों को नहीं मिलती जिस कारण किसानों का गन्ना आज भी खड़ा सूख रहा है यही हाल अजबापुर चीनी मिल का है किसानों की कोई भी सुनवाई नहीं कर रहा पिराई सीजन खत्म होने को है किसान बर्बाद हो रहा है।

शिबेन्द्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: