जारी है शहर के आर टी ओ ऑफिस में अभी तक धन उगाही का सिलसिला
विभाग के अधिकारी अपने प्राइवेट बाहर के दलालो से कराते है दलाली
रायबरेली।।शहर के आर टी ओ ऑफिस में अभी तक विभाग के अधिकारी बाज नही आ रहे। बताते चले कि रायबरेली के आर टी ओ आफिस में अब अधिकारी वा कर्मचारी की मिली भगत से चल रहा धन उगाही का कारोबार और दलालो को बाहर भेज कर सेटिंग गेटिंग से करवा रहे अधिकारी वा कर्मचारी वसूली और यही नही बाहर के कुछ ऐसे भी दबंग किस्म के दलाल है जो आर टी ओ में कई वर्षों से अपना दबदबा बनाये हुये है जिनके ऊपर ना तो प्रशासन कोई कार्यवाही करता है ना तो आर टी ओ विभाग अब सवाल ये उठता है कि योगी जी के कड़े और सख्त निर्देशो के बाद भी नही होती इनपे कोई कार्यवाही और यही नही इन विभागों पर ना तो जिले के अधिकारियों के आदेशो का भी कोई असर नही होता है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment