Translate

Saturday, August 19, 2017

डॉक्टर की लापरवाही के कारण हुई मासूम की मौत

डॉक्टर की लापरवाही के कारण हुई मासूम की मौत

आगरा।। थाना एत्मादौला के ट्रांस यमुना कॉलोनी स्थित चाहक चाइल्ड केयर सेंटर का मामला जहाँ दो दिन पूर्व ग़लत इंजेक्शन की वजह से मासूम बच्चे की मौत हो गयी परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर पर लापरवाही के कारण दो दिन पूर्व ग़लत इंजेक्शन की वजह से मासूम बच्चे की मौत हुई क्योंकि 8 क्लास फेल डॉक्टरों के कंपाउंडर ग़लत इंजेक्शन लगते है तथा साथ ही हॉस्पिटल के अंदर आईसीयू में स्टाफ़ सोता है व मोबाइल पे गाने सुनने में मस्त रहता है उसे मरीजो से कोई लेना देना नही और न ही मरीजों पे गम्भीरता से ध्यान दिया जाता है। बताते चले गम्भीर तत्व यह है कि यमुना पार तमाम फ़र्ज़ी हॉस्पिटल खुले है जिनका कोई मानक है या नहीं परन्तु यमुना पार का एरिया हॉस्पिटल देख कर मेडिकल हब में तबदील लगता है जहाँ डॉक्टरों की लापरवाही के कर रोज जाने जाती है जिसे स्वस्थ्य विभाग के बड़े आला अधिकारियों पे कई सवालिया प्रश्न खड़े होते है कि बिन मानक के इतने हॉस्पिटल ? साथ ही हॉस्पिटल में डॉक्टरों की लापरवाही ,आख़िर कब जागेंगे शहर के सीएमओ साहब ।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

No comments: