Translate

Thursday, August 17, 2017

युवक के लटके होने की सूचना पर थाना दक्षिण और एवं डायल 100 पहुँची मौके पर

युवक के लटके होने की सूचना पर थाना दक्षिण और एवं डायल 100 पहुँची मौके पर

मामला हत्या का हो रहा प्रतीत-देवेन्द्र शंकर पांडे

फिरोजाबाद।।थाना लाइनपार क्षेत्र ओमनगर निवासी 16 वर्षीय छोटू पुत्र केशव सिंह का शव आज सुबह थाना दक्षिण क्षेत्र कन्हैया नगर में तलैया के पास एक बल्ली पर टंगा मिला। मौके पर काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गयी। थाना प्रभारी दक्षिण देवेन्द्र शंकर पांडे और डायल 100 मौके पर पहुँची। शव को नीचे उतरवाया गया। उसके पिता की पहले ही मौत होना बताया जा रहा है। थाना प्रभारी देवेन्द्र शंकर पांडे का कहना है गले पर लटकने का निशान हैं पर जिस तरह बल्ली पर किशोर लटका है उससे मामला प्रथमद्रष्टया हत्या का प्रतीत होता है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: