Translate

Monday, August 5, 2019

रोड के किनारे गम्भीर रूप से जख्मी मृत अवस्था में एक अधेड़ व्यक्ति का शव पाये जाने से क्षेत्र में सनसनी


शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दयानतपुर में डामर रोड के किनारे गम्भीर रूप से जख्मी मृत अवस्था में एक अधेड़ व्यक्ति का शव पाये जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक व्यक्ति की शिनाख्त के लिये पास-पड़ोस गांवो में सूचना कराकर ग्रामीणो को बुलवाकर पहचान कराने के प्रयास किये गये। लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस पुलिस ने शव को पंचनामा उपरान्त पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया है। मृतक की हत्या की गयी या र्दुघटना ग्रस्त हुआ। ये पता पीएम के बाद ही लग पायेगा। गोमती पर कोतवाली की पुलिस चैकी रेहरिया अन्तर्गत पड़ने वाले सिक्ख बाहुल्य इलाके का गांव दयानतपुर के निकट रोड के किनारे एक अधेड़ व्यक्ति का लहु-लुहान शव पाये जाने से खलबली मच गयी। ग्रामीणो ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही इंस्पेक्टर संजय त्यागी, रेहरिया चैकी इंचार्ज सहित दलबल के साथ घटना स्थल पर जा पहुंचे तथा घटना स्थल व आस-पास का बारीकी से निरीक्षण किया। लेकिन घटना स्थल से ऐसा कोई सबूत नहीं मिल सका जिससे घटना के खुलासे में कोई सहयोग मिल पाता। इंस्पेक्टर श्री त्यागी ने पास-पड़ोस गांवो मे सूचना करा कर मृतक की पहचान के प्रयास किये लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। गम्भीर रूप से जख्मी मृतक लहु-लुहान था। उसकी हत्या कर शव को यहां डाला गया ? वो किसी वाहन टैªक्टर आदि पर बैठा था गिर जाने से पहिये आदि के नीचे आकर मर गया तो वाहन चालक घबरा कर छोड़कर फरार हो गया ? या किसी अन्य प्रकार से र्दुघटना ग्रस्त होने से उसकी मौत हुई ? ये प्रश्न रहस्य के घेरे में है। जिसकी पुष्टि अब पोस्टमार्टम के उपरान्त ही हो पायेगी। पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

No comments: