मोहम्मदी - तहसील क्षेत्र के अंतर्गत विकास खण्ड पसगवाॅ के खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेश पाल ने टीम गठित कर प्राथमिक विघालयो एवं उच्च प्राथमिक विघालयो का निरीक्षण कराया , निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विघालय खडसरा और मुडियाचूडामणि बंद मिले तथा कई शिक्षक अनुपस्थित मिले । संकुल प्रभारी सन्तोष कुमार सिहॅ , विनीत कुमार गुप्ता की संयुक्त टीम जब प्राथमिक विघालय छपौरा पहुॅची तब तक शिक्षक राजकुमार वहाॅ मौजूद नही थे ।छोलावारी प्राथमिक विघालय मे शिक्षक निम्मी ,निपुर तथा प्रतिभा गैरहाजिर मिली । प्रधानाध्यापिका ने विघालय की चाभी खोजाने की बात कही । संयुक्त टीम अपनी रिपोर्ट खण्ड शिक्षाधिकारी को सौपेगे वहीं खण्ड शिक्षा अधिकारी का कहना है कि शिक्षको समय से विघालय पहुॅचे तथा स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने तथा बच्चो का अधिक से अधिक नामांकन कराने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने की बात कही ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Translate
Wednesday, April 12, 2017
खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेश पाल ने टीम गठित कर प्राथमिक विघालयो एवं उच्च प्राथमिक विघालयो का निरीक्षण कराया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment