एक वर्ष में तीन बार रोड बनवाकर सरकारी पैसे का दुरूपयोग
शाहजहाँपुर- पूर्व की सरकार मे जामिया फातिमा -शाहबाजनगर रोड ठेकेदार ने सारे मानकों को ताख में रखकर आर सी सी रोड बनवाया और दो महीने में ही सडक टूटकर गड्डों में तबदील हो गयी जिससे राहगीरों का निकलना दूभर हो गया उस समय डी एम विजय किरण आनन्द ने निरीक्षण किया तो पोल खुली तथा खलवली मच गयी जिला अधिकारी ने रोड दुवारा बनवाने के निर्देश दिये उनके सामने सडक को दुवारा बनने की प्रक्रिया शुरू ही हो पायी जब तक सत्ताधारी नेताओं ने जिलाधिकारी विजय किरण आनन्द का ट्रान्सफर करा दिया तथा ठेकेदार ने दुवारा सडक का कुछ भाग बनवाकर लीपा पोती कर अधिकारियों की मिलीभगत से पैसा हडप लिया तथा कुछ माह बाद ही फिर सडक टूटकर गड्डों मे तबदील हो गयी जब प्रदेश मे सत्ता परिवर्तन हुआ तथा योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी तो यही सडक तीसरी बार बनाई जा रही है जनता की गाढी कमाई एक रोड को तीन -३ बार बनवाकर लूटी जा रही है यह जांच का विषय है
No comments:
Post a Comment