मोहम्मदी खीरी -नगर मे संतोषी माता मन्दिर प्रांगण मे राष्ट्र रक्षक दल द्वारा भव्य होली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमेनगर की प्रतिभाओ ने अपनी गायन व नृत्यकला का प्रदर्शन किया ।राष्ट्र रक्षक दल के पदाधिकारियो द्वारा बच्चो को सम्मानित भी किया गया ।होली मिलन का आन्नद नगर व ग्रामीण की जनता ने लिया ।होली मिलन के अवसर पर सब एक दूसरे के गले मिलकर एक दूसरे को होली की बधाई दी । राष्ट्र रक्षक दल की ओर से संगीत व बच्चो के नृत्य के साथ साथ जल पान की भी भरपूर व्यवस्था की गयी । सम्मानित अतिथि श्री संजय शर्मा नगर पंचायत अध्यक्षबरबर,अशफाक उल्ला खाॅ,श्रीमती दुर्गा मेहरोत्रा,संदीप मेहरोत्रा उर्फ कन्हैया,सुशीला वर्मा, डा0 गुरमेजर सिंह, टी पी आर एस स्कूल के प्रबन्धक आन्नद गुप्ता, अनिल गुप्ता, शनि गुप्ता, सी.ओ .एलडी भारती ,अतुल रस्तोगी व राष्ट्र रक्षक दल के पदाधिकारी गणो ने अपना भरपूर सहयोग दिया जिसमे संस्थापक वच्चू लाल द्विवेदी, रमाकांत दिवेदी, दिनेश सिंह सोमवंशी जिला मीडिया प्रभारी,सुमित शुक्ला, गोपेश मिश्रा,अनुराग मिश्रा, शिवेन्द्र सिंह, प्रशांत सिंह, अनिल सिंह, कृष्ण मुरारी मिश्रा,रामप्रताप डा0श्याम नारायण शुक्ला संरक्षक,अवधेश,अमन त्रिवदी अन्य सदस्य गण मौजूद रहे,और बडे हर्षोल्लास के साथ होली मिलन समारोह मनाया गया ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment