Translate

Thursday, April 6, 2017

जगह जगह कन्या भोज व मन्दिरो मे राम जन्मोत्सव का आयोजन किया गया

मोहम्मदी - नगर से लेकर गाॅवतक रामनवमी का पर्व पूर्ण श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया गया ।जगह जगह कन्या भोज व मन्दिरो मे राम जन्मोत्सव का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर नगर पालिका परिषद द्वारा नगर मे एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी ।शोभा यात्रा का प्रारम्भ आर्यसमाज मन्दिर से हुआ ।नगर पालिका अध्यक्ष दुर्गा मेहरोत्रा व पूर्व पालिकाध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा उर्फ कन्हैया ने भगवान राम की आरती व तिलक कर शोभायात्रा को रवाना किया ।शोभायात्रा नगर के मो.शुक्लापुर से होती हुई पुनः आर्यसमाज मन्दिर पर समाप्त हुई ।शोभा यात्रा मे झाकियाॅ आकर्षण का केन्द्र रही ।नगर के कई मन्दिरो पर शोभायात्रा का स्वागत किया गया ।शोभा यात्रा मे पालिकाध्यक्षा श्रीमती दुर्गा मेहरोत्रा , पूर्व पालिकाध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा , पं0 चन्द्रभाल मिश्रा , राष्ट्र रक्षक दल के प्रदेश महा सचिव रमाकान्त द्विवेदी , दिनेश सिहॅ सोमवंशी जिला मीडिया प्रभारी , संस्थापक बी.एल. द्विवेदी , ज्योतिर्मय बरतरिया , नगर अध्यक्ष भाजपा सौरव गुप्ता , शिवम राठौर, राम सिहॅ ,सुशीला वर्मा  सभासद, निशारानी, शिशिर गुप्ता ,पालिका लिपिक कन्हैया लाल कुशवाहा ,सुशील रस्तोगी ; दीनानाथ पाण्डेय सहित नगर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।

दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: