मोहम्मदी खीरी - नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में नकली सरसों तेल का कारोवार वेरोक टोक चल रहा है जिससे आम जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है मिलावटी विभाग सब कुछ जान बूझ कर आखे बनद किऐ रहता है यहाँ पर 60 रूपये प्रति किलो से लेकर 80 रूपये प्रति किलो तक सरसो का तेल मिल जाता है, प्रतिदिन कम से कम 10 कुन्टल से लेकर 15 कुन्टल तक का नकली सरसों का तेल बेचा जाता है, और खतरनाक केमिकल से ये सरसों का तेल बना कर बेचा जाता है, और आम जनता की जिनदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है वही नकली और मिलावटी खाने पीने वाली चीजे इस विभाग के शह पर बेची जा रही जब कभी जनपद से टीम सैमपल लेने के लिऐ आती है तो इनही के गुरगे दुकान दारो को जानकारी देकर अपनी जिम्मेदारी अदा कर देते है मिलावटी तेल या अन्य चीजो से जनता की सेहत के साथ खिलवाड किया जा रहा है तथा बीमारियों को खुलेआम दावत दी जा रही है अब देखने बाली बात ये होगी की इस नकली तेल के व्यापारियो पर प्रशासन् क्या कार्यवाही करता है, या विभाग की मिली भगत से यह खेल पहले जैसा ही चलता रहेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Translate
Wednesday, April 12, 2017
नकली सरसों तेल का कारोवार वेरोक टोक चल रहा है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment