Translate

Wednesday, April 12, 2017

40 रुपए प्रति क्विंटल का सुविधा शुल्क लगेगा तभी गेहूं तुल पाएगा

मोहम्मदी खीरी ।। योगी सरकार जहां किसानों को नई नई सुविधाएं प्रदान करने की सोच रही है इसी के विपरीत गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी अपने पुराने रवैया से बाज नहीं आ रहे गेहू क्रय केंद्र पर यहां किसानों के शाया मे बैठने व पानी पीने की सुविधा सुविधा तक नहीं है बिजौलिया खानपुर निवासी प्रताप सिंह जब अपना गेहूं बौधी खुर्द स्थित बोधी खुर्द स्तिथ खाद एवं रसद विभाग द्वारा संचालित गेहूं क्रय केंद्र क्रय केंद्र पर पहुंचे तो क्रय केंद्र प्रभारी ने बताया कि मेरे पास लेबर नहीं है जब किसानों द्वारा एस डी एम मोहम्मदी को दूरभाष द्वारा सूचित किया गया तो एसडीएम मोहम्मदी ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मुआयना किया एसडीएम मोहम्दी नागेंद्र कुमार सिंह ने पाया कि वहां पर लेबर नहीं है तो तुरंत उस सेंटर को वहां से बंद करवा दिया और कहा कि आगे की कार्यवाही की जाएगी लेकिन अब सोचने वाली बात यह है कि खाली एस डी एम द्वारा क्रय केंद्र बंद करवाने से किसानों की समस्या का समाधान तो नहीं होगा किसानों की समस्या तो और बढ़ेगी कुछ भी हो कोई सरकार आए किसान की सुनने वाला कोई नहीं वही किसानों द्वारा मंडी समिति खाद्य रसद विभाग द्वारा संचालित क्रय केंद्र केंद्र पर पता किया तो क्रय केंद्र पर स्थित केंद्र प्रभारी ने बताया कि 40 रुपए प्रति क्विंटल का सुविधा शुल्क लगेगा तभी गेहूं तुल पाएगा 40 रुपए ना देने पर किसानों के गेहूं में मानकों का अड़ंगा लगा दिया जाता है।
जब इस संबंध में जिला नोडल अधिकारी डिप्टी आरएमओ के नंबर 78 3956 5133 पर संपर्क किया गया और डिप्टी आरएमओ ने बताया कि अभी पता करता हूं और किसानों की समस्या का समाधान जल्द ही किया जाएगा।लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। जब किसानों ने मुख्यमंत्री कार्यालय के दूरभाष नंबर पर संपर्क किया तो कार्यालय वालों ने सीएम यूपी की ईमेल दी और कहा कि आप लोग अपनी समस्याओं हमें इस मेल  पर मेल कर दीजिए। किसानों की समस्या का जल्द ही समाधान किया जाएगा।

दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: