Translate

Monday, March 23, 2020

दो शातिर वाहन चोरों को टूलबार पुलिस गिरफ्तार किया


कानपुर।। पुलिस की सतर्कता के चलते रेलबाजार पूलिस ने 101/1 छोटे मिया का हाता कर्नलगंज निवास मो0सलमान एवं उसका साथी जुने जमाल अनवर 135/360नई बस्ती ,सुजाता गंज थाना रेल बाजार को गिरफ्तार किया गया इनके पास से 6मोटर साइकिल अलावा दो स्कूटी भी बरामद की है थाना प्रभारी दधिबल तिवारी ने बताया दोनो के बारे मे काफी समय से सुन रहे थे किन्तु मौका मिलते ही लाकप मे डाल दिया उक्त दोनो वाहन चोरी के मास्टर माण्ड है उनका साथ  मसूर अहमद और रोहित कुमार ने दिया । 

विकास कुमार जिला क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: