Translate

Sunday, March 29, 2020

नही रूक रहा थाने में घूसखोरी का सिलसिला

एक बार फिर नसीराबाद थाने में घूसखोरी का आडियो हुआ वायरल

पूर्व में घूसखोरी को लेकर वायरल ऑडियो में सिपाही हो चुका निलंबित

नसीराबाद पुलिस कार्य प्रणाली पर लगा बड़ा प्रश्न चिन्ह


नसीराबाद,रायबरेली।। जिले के न्यायप्रिय व तेततर्रार पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई के सख्त दिशा निर्देश के बावजूद भी नसीराबाद थाने में घूसखोरी थमने का नाम नही ले रहा है।जहां एक बार फिर घूसखोरी को लेकर एक ऑडियो वायरल हुआ है।जिससे नसीराबाद पुलिस की कार्य प्रणाली पर एक बड़ा प्रशन चिन्ह लगता दिखायी दे रहा है।जानकारी के लिये बतातें चलें की बीते माह जहां इसी थाने में घूसखोरी को लेकर वायरल ऑडियो में पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई द्वारा घूसखोर सिपाही को निलंबित करने के बावजूद भी नसीराबाद पुलिस सुधरने का नाम नही ले रही है।जिससे एक बार फिर पुलिस की छवि में दाग लगता दिखायी दे रहा है।बतातें चले कि नसीराबाद पुलिस का एक बार फिर घूसखोरी को लेकर एक ऑडियो वायरल हुआ है।प्राप्त जानकारी अनुसार मामला रायपुरटोड़ी का है।जहां पीड़ित श्री चंद्र का गांव के ही विपक्षी से मामूली बात को लेकर हुये विवाद में मारपीट हो गयी।जिसको लेकर दोनों पक्षों को पुलिस थाने ले आयी। जहां वायरल ऑडियो में पीड़ित को जेल ना भेजने के एवज में मामले को लेकर मध्यस्त के जरिये से लेनदेन की बात की हो रही।इस बावत पीड़ित का कहना है कि दीवाल में ट्रैक्टर टच हो जाने को लेकर विपक्षी से विवाद हो गया था।जिसको लेकर मध्यस्त के जरिये थानेदार द्वारा तीन हजार रूपये की डिमांड की गयी।वहीं पीड़ित ने बताया कि  तीन हजार में मामला तय हुआ।जिसमें पीड़ित ने थानेदार को दो हजार रूपये नकद दिया।शेष बचे एक हजार रूपये बाद में देना तय हुआ।इसी बकाये पैसे को लेकर वायरल ऑडियो में मध्यस्त से बात हो रही है।वहीं सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में घूसखोरी को लेकर सिपाही द्वारा वायरल ऑडियो में थानेदार की पूरी संलिप्तता थी।लेकिन गाज सिर्फ सिपाही पर ही गिरी।अब ऐसे गंभीर  मामले को लेकर एसपी द्वारा थानेदार पर क्या कार्यवाही होगी यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: