Translate

Sunday, March 29, 2020

ग्राम प्रधान अनिल वर्मा द्वारा भूखे दिहाड़ी मजदूरों को भोजन की व्यवस्था कराई गई


महराजगंज, रायबरेली।।  हरचन्दपुर विकासखंड के नंदा खेड़ा गांव में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल वर्मा के द्वारा गांव के प्राथमिक विद्यालय में भोजन की व्यवस्था करा कर बांदा बहराइच राजमार्ग से गुजरने वाले भूखे दिहाडी मजदूरों को लगातार भोजन कराया जा रहा है। इसमें ग्राम सभा के अन्य जागरूक नागरिक भी पूरा सहयोग कर रहे हैं। आपको बता दें कि, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल वर्मा ने बताया कि, इस पहल से हमारे क्षेत्र में कोई भूखा नही रहेगा। इसलिए हमने और ग्रामसभा वासियों ने यह बीड़ा उठाया है तथा हम सब मिलकर लगातार यह प्रयास कर रहे हैं कि, इस राजमार्ग से गुजरने वाला कोई भी व्यक्ति भूखा न जाए। हमरा प्रयास यही है कि, 21 दिन लाख डाउन के दौरान दूसरे राज्यों तथा बड़े बड़े शहरों से आने वाले लोग भूखे ना रहे। जिसके लिए ग्रामीणों के सहयोग से निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं और आगे भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो आदेश होगा उसका शत-प्रतिशत कड़ाई से पालन किया जाएगा। खाकी कोरोना जैसी घातक महामारी से लोगों को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि, सरकार और प्रशासन द्वारा उचित दूरी बनाकर रहने की बात का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है। उचित  दूरी बनाकर ही लोगों को भोजन परोसा जा रहा है। जिससे कि, किसी भी व्यक्ति  को किसी प्रकार की असुविधा न हो और लोग इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के संकट से न प्रभावित हो। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल वर्मा के साथ साथ दर्जनों अन्य लोग भी मौजूद रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: