Translate

Sunday, March 29, 2020

भाजपा नगर मण्डल बिलारी द्वारा लाकडॉन अवधि में 3 दिन गरीब व असहाय परिवारो में घर घर जाकर भोजन वितरण किया


बिलारी,मुरादाबाद।। नगर अध्यक्ष भाजपा के के गुप्ता ने शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार नगर मण्डल बिलारी में बूथ स्तर तक भाजपा बालेंटियर बनाकर इस महामारी से पीड़ित दैनिक मजदूर, रिक्शा चालक,एवं कमजोर दुर्बल परिवारो को सूचीबद्ध कर कार्यकर्ताओं के माध्यम घर घर भोजन की व्यवस्था कराई।।नगर अध्यक्ष के के गुप्ता ने बताया कि मण्डल स्तर पर की गई यह व्यवस्था सम्पूर्ण लाकडॉन अवधि तक जारी रहेगी।मण्डल अध्यक्ष के के गुप्ता ने बताया कि लोग इस व्यवस्था में आगे आकर बढ़ चढ़ कर सहयोग कर रहें है,राष्ट्र पर आयी इस संकट की घड़ी में प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता अपने अपने माध्यम से भी बूथ स्तर तक व्यवस्था में जिम्मेदारी से कार्य कर रहा है। सुनील आर्य,नवनीत गुप्ता,श्री कांत गुप्ता,महेश गुप्ता,नंद किशोर शर्मा,सुबोध गुप्ता,संजय शर्मा, अजय ठाकुर,मनोज शर्मा,मनोज ठाकुर,ग्रीश बाबू,संदीप अग्रवाल,गोलू गुप्ता आदि भाजपा बालेंटियर मौजूद रहे।।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: