Translate

Sunday, March 29, 2020

कोरोना के बचाव को लेकर मिश्रीपुर ग्राम पंचायत में कराया गया सेनीटाइजर से छिड़काव


शाहजहांपुर।। विकासखंड भावल खेड़ा की ग्राम पंचायत मिश्रीपुर में अभी तक ग्राम प्रधान पति हरिशंकर वर्मा  उर्फ टॉफी व समाजसेवी विश्राम वर्मा द्वारा लॉक डाउन के चलते हरदोई बाईपास भारत ढाबा पर पर झुंड के साथ दिल्ली नोएडा गाजियाबाद से निकल है मजदूर वर्ग के लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की गई थी जो लगातार चल रही है अब ग्राम प्रधान पति हरिशंकर वर्मा व विश्राम वर्मा ने ग्राम पंचायत में कोरोना के बचाव को लेकर गली गली में सेनीटाइजर से छिड़काव शुरू कर दिया है आज कई मोहल्लों में सेनीटाइजर छिड़काव किया गया इस मौके पर स्वयं हरिशंकर वर्मा  समाजसेवी विश्राम वर्मा उपस्थित रहे और लोगों से घरों के अंदर रहकर लॉक डाउन जनता कर्फ्यू का पालन करने  की सलाह देते देखे गए उन्होंने कहा की जनता ने जिसको भी जनप्रतिनिधि के रूप में  चुना  है उसका फर्ज बनता है आज कोरोना वायरस जैसी महामारी के बचाव को लेकर जो भी हो सके वह करना चाहिए और जनता को भी लॉक डाउन  कर्फ्यू का पालन करके देश हित में योगदान देना चाहिए।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: