Translate

Monday, March 30, 2020

एक माह का निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया जाएगा।।


बदायूँ। जिलाधिकारी ने कोविड -19 की समस्या के दृृष्टिगत अवगत कराया गया है। एक माह का निःशुल्क राशन उपलब्ध कराये जाने का: -समस्त अन्त्योदय कार्डधारक, पात्र गृृहस्थी कार्डधारकों में सम्मिलित मनरेगा जाॅब कार्डधारक, पात्र गृृहस्थी कार्डधारकों में सम्मिलित श्रम विभाग मेंमिक, पात्र गृृहस्थी कार्डधारर्कों में सम्मिलित दिहाडी मजदूर जो, दिहाडी मजदूर, जिनके पास राशनकार्ड नहीं है, पात्रता अनुसार उनका राशनकार्ड बनाया जाना है औरराशनकार्डधारकों को अनुमन्य खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा सकता। जनपद के समस्त पी0एच0एच0 एवं अन्त्योदय कार्डधारकों को सूचित किया जाता है कि उपरोक्त श्रेणियों के कार्डधारकों को ही निःशुल्क खाद्यान्न वितरण होगा अर्थात स्पष्ट किया जाता है कि समस्त पी0एच0एच0 कार्डधारकों को निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण नहीं होगा।

बदायूँ से राजू आर्या की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: