Translate

Monday, March 30, 2020

ग्राम प्रधानों ने दिहाड़ी मजदूरों व बेहद ग़रीब तबके के लोगों को भुखमरी से बचाने के लिए जनता किचन खोलकर खाना खिलवाया


महराजगंज,रायबरेली।। कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में क्षेत्र के कुछ ग्राम प्रधान बड़ी तेजी से अपने काम को अंजाम दे रहे हैं।आपको बता दें कि, इसी क्रम में ग्रामीण क्षेत्रों के दिहाड़ी मजदूरों व बेहद ग़रीब तबके के लोगों को भुखमरी से बचाने के लिए जनता किचन खोलकर काम शुरू कर दिया है, और इस काम में हलोर गांव के प्रधान पति संत कुमार चौधरी व बरहुंआ ग्राम प्रधान पति जुगुन तिवारी, पुरासी के प्रधान प्रतिनिधि गंगासागर पांडेय, कैर गांव के ग्राम प्रधान गंगाराम पासी तथा ओथी ग्राम प्रधान पुट्टू पासी और नारायणपुर के ग्राम प्रधान बृजेश कुमार त्यागी ने अव्वल मुकाम हासिल किया है। उपर्युक्त इन सभी गांवों में विगत 2 दिनों से जनता किचन खोलकर तथा गांव की नाकाबंदी करवा कर मुनादी करवा दी है कि, जिस किसी भी परिवार के पास खाद्यान्न नहीं है, खाने पीने की समस्या है, वह जनता किचन में जाकर आराम से परिवार सहित दोनों वक्त का भोजन प्राप्त कर सकता है। साथ ही भोजन को पौष्टिक और स्वास्थ्यकर बनाने के लिए दाल, चावल, रोटी के अलावा हरी सब्जी के साथ-साथ सलाद और घी की भी व्यवस्था करवाई गई है। जिससे संत कुमार चौधरी के गांव हलोर और जुगुन तिवारी के गांव बरहुआं सहित इन पांचो ग्राम पंचायतों की जनता प्रधानों की वाहवाही कर रही है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: