शाहजहाँपुर।। लाकडाउन (जनता कर्फ्यू) के दौरान पुलिस द्वारा शहर/कस्बा/ग्रामीण क्षेत्रों एवं जनपदों/राज्यों से लौट रहे राहगीरों को उपलब्ध कराये गये राशन/भोजन-पानी जनता द्वारा की जा रही प्रशंसा, दिया जा रहा धन्यवाद। वर्तमान में फैली माहमारी कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुये समस्त भारत में 21 दिवस का लाक डाउन लागू किया गया है, जिसके अनुपालन में डा0 एस चन्नप्पा पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा जनपद के समस्त अधि0/प्रभारी निरीक्षकों/थाना प्रभारियों/कर्म0गण को जनपद के नागरिकों को साथ साथ अन्य जनपदो/राज्यों लौट कर अपने गन्तव्यों को जा रहे राहगीरों के लिये थाना क्षेत्रों में पडने वाले नेशनल हाइवे/लिंग मार्गों आदि पर जनता के लिये भोजन, पानी बच्चो के लिये दूध आदि की व्यवस्था कर प्रत्येक समय मुहैया कराने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों/प्रभारी एलआईयू एवं समस्त प्रभारी निरीक्षकों द्वारा जनपद के नागरिकों को साथ साथ अन्य जनपदो/राज्यों लौट कर अपने गन्तव्यों को जा रहे राहगीरों को थाना क्षेत्रों में पडने वाले नेशनल हाइवे/लिंग मार्गों आदि पर जनता के लिये भोजन, पानी बच्चो के लिये दूध आदि पर भोजन-पानी , खाना पैकेट एवं जरुरी सामान उपलब्ध कारया गया । प्रभारी निरीक्षक थाना काँट द्वारा दिव्यांग इरफान के घर राशन/सब्जी/गैस सिलेंडर न होने पर भूखे सोने की सूचना पर तत्काल राशन/सब्जी/रिफाइंड तेल/गैस सिलेंडर घर पर पहुँचाया। तथा मुन्नी पत्नी अलीशेर नि0 रहमतपुर थाना कांट ने भोजन के लिए अनाज न होने की शिकायत पर चावल, दाल आलू, तेल नमक आदि से समाज सेवी संस्था से दिलवाया गया।रतिराम पुत्र खेमकरन निवासी ग्राम पीरु थाना सिंधौली जनपद शाहजहाँपुर ने थाने पर सूचना दी गई कि मेरे परिवार में 18 सदस्य है वह बहुत ही गरीब है कोरोना प्रकोप के चलते लाक डाउन हो ने की वजह से काम नही हो पा रहा है घर मे खाने के लिए कुछ नही है भुखमरी की कगार पर है इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सिंधौली द्बारा मय हमराह फोर्स के इस परिवार के लिए 50 kg चावल 50kgआटा 5kg दाल 10kg आलू नमक व अन्य रोजमर्रा का सामान उनके घर पर ले जाकर उनके सुपुर्द किया गया। प्रभारी निरीक्षक थाना रौजा श्री अशोक पाल सिंह द्वारा भोजन की व्यवस्था कर राहगीर/स्थानीय लोगो को सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुये उनका सेनेटाइजेशन कारकर व्यवस्थित पंक्ति में भोजन करावाया गया। प्रभारी निरीक्षक थाना तिलहर द्वारा मोहल्ला दातागंज मौजमपुर पंजाबी कॉलोनी कस्बा तिलहर आदि में घरेलू सामान की व्यवस्था कर जरुरतमंद लोगो एवं हाइवे पर राहगीरो को पानी भोजन एवं मिष्ठान खिलाकर गन्तव्य को भेजा गया। इसी तरह जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा जनता को जीवन यापन सम्बन्धी कसी तरह की असुविधा न हो , के लिये प्रत्येक सम्भव मदद प्रदान की जा रही है, एवं लाक डाउन का शत प्रतिशत पालन कराया जा रहा है।जिसके लिये जनता द्वारा पुलिस को धन्यवाद भी दिया जा रहा है।
गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment