Translate

Monday, March 30, 2020

दबंग प्रधान भाई ने महिला को घायल किया


कानपु।। बिठूर दबंग ग्राम प्रधान के बड़े भाई ने अपने साथियों के साथ घर के बाहर बर्तन धो रही वृद्ध महिला को ईट पत्थर मार कर किया लहूलुहान वृद्ध महिला ने दबंग ग्राम प्रधान के बड़े भाई एवं अन्य चार के खिलाफ बिठूर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है l प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रतापपुर हरि गाव थाना बिठूर की रंजना देवी पत्नी चंद्रशेखर विश्वकर्मा की बेटी जोकि आईएएस की तैयारी कर रही है पर ग्राम प्रधान के बड़े भाई राजेंद्र यादव की बुरी नजर है वह आए दिन पीड़िता को धमकाया करता है और उसकी बेटी से जबरन शादी कराने के लिए दबाव बनाया करता हैं जबकि वह पहले से ही शादीशुदा है कई बार इस बात को दोनों पक्षों में आपस में कहा सुनी भी हो चुकी है आज सुबह करीब 10:30 बजे रंजना देवी अपने घर के बाहर बर्तन मांज रही थी कि तभी राजेंद्र यादव अपने कुछ साथियों दिनेश यादव संदीप सुशील यादव होरी लाल की पत्नी बाबूराम यादव ने ईट पत्थर से हमला बोल दिया जिसमें रंजना देवी के हाथ पैर में काफी चोटें आई हैं रंजना देवी ने घटना की जानकारी 112 नंबर पर पुलिस को दी वही बिठूर थाने जाकर उपरोक्त सभी के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है बिठूर थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया मामले की छानबीन की जा रही है उपरोक्त सभी के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: