Translate

Monday, March 30, 2020

कालाबाजारी व जमाखोरी को रोकने के लिए आवश्यक वस्तुओ की बिक्री दर निर्धारित


रायबरेली। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कालाबाजारी व जमाखोरी को रोकने के लिए आवश्यक वस्तुओं की बिक्री दर तालिका जारी कर दी गई। दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि बिक्री दर तालिका के अनुरूप ही समानों की आमजनमानस को दें। वस्तुओं में जिसमें गेहूँ थोक भाव 1950-2050 कु0 व फुटकर 21.50-22.00, चावल थोक 2200-3000 कु0 व फुटकर 23 व 32 रूपये कि0ग्रा0, आटा थोक 2300-2400 कु0 व फुटकर 25-28 रूपये कि0ग्रा0, मैदा थोक 2500 कु0 व फुटकर 26-28 रूपये कि0ग्रा0, दाल अरहर थोक 6000-8600 कु0 व फुटकर 80-90 रूपये कि0ग्रा0, चना दाल थोक 5600 कु0 व फुटकर 55-60 रूपये कि0ग्रा0, सरसो का तेल थोक 9600 कु0 व फुटकर 100 रूपये कि0ग्रा0, सोयाबीन रिफाइन्ड थोक 9700 कु0 व फुटकर 105 रूपये कि0ग्रा0, चीनी थोक 3600 कु0 व फुटकर 40 रूपये कि0ग्रा0, सेब थोक 7200-8000 व फुटकर 80-90 रूपये, संतरा थोक 3200-4000 कु0 व फुटकर 40-45 रूपये कि0ग्रा0, अंगूर थोक 5500-5800 कु0 व फुटकर 65-80 रूपये कि0ग्रा0, पपिता थोक 2000-2500 कु0 व फुटकर 25-30 रूपये कि0ग्रा0, आलू थोक 1800-2000 कु0 व फुटकर 22-25 रूपये कि0ग्रा0, केला थोक 2000-2200 व फुटकर 30-40 रूपये, प्याज थोक 1600-2000 कु0 व फुटकर 25-30 रूपये कि0ग्रा0, टमाटर थोक 1700-2000 कु0 व फुटकर 25-30 रूपये कि0ग्रा0, हरी मिर्च थोक 3000-3500 फुटकर 40-45 रूपये दर निर्धारित किया गया है। दुकानदारों व विक्रेताओं को निर्देश दिये गये है कि यदि अधिक दर पर बिक्री करते पाये जाने वालों पर नियमानुसार सुसंगत कार्यवाही की जायेगी। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: