शाहजहांपुर।। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने अटकलो पर विराम लगाते हुए प्रेसवार्ता शासन के दिशानिर्देषो के पालन में बताया कि राशन सामग्री वितरण के लिए नि:शुल्क व्यवस्था की जा रही है! जो राशन कार्ड धारक हैं उनको 1 अप्रैल से दो माह का गल्ला निशुल्क वितरण किया जायेगा! कोटे की दुकानो से ही दाल का भी वितरण नि शुल्क किया जायेगा! कोरोना रिलीफ फंड में जो दान दाता सहायता राशि या सामग्री देना चाहते हैं वो दे सकते हैं! जिला प्रशासन कोरोना राहत फंड की राशि या सामग्री को उन लोगों में बांटेगा जिन गरीबों के फोन काल आते हैं कि उन्के पास खाने को भोजन नही है! ऐसे लोग जिनके पास राशन कार्ड नही हैं और जो बेहद गरीब हैं उनको भी प्रशासन कोरोना राहत फंड से खाने की चीजें उपलब्ध करायेगा।
शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment