आगरा।। कोरोना वायरस का कहर के कारण अधिकांश देशों में हा हा कार मचा हुआ है। जिसमें भारत का भी नाम मौजूद है। कई देश करोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं । इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ता हुआ देख भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का एलान किया था। लेकिन भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि देख भारत के नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए भारत में 21 दिनों के लिए लॉक डाउन करने के आदेश दिए थे जिसमें भारतीय नागरिकों को घर में रहने ,बाहर ना निकलने, व 5 से ज्यादा लोगों का इकट्ठा होने पर पाबंदी लगाई गई थी और मेडिकल ,परचुनी, व डेरी की दुकानों को छोड़कर अन्य दुकानों के खोलने पर भी पाबंदी लगाई गई थी ।लॉक डाउन के शुरुआती दिनों में आगरा की जनता ने बड़ी बेहतरीन तरीके से इसका पालन किया लेकिन कुछ लोगों ने लॉक डाउन के पालन करने में ढिलाई बरती थी जिसको पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की अधिकांश टू व्हीलर फोर व्हीलर गाड़ियों के चालान भी काटे।लॉक डाउन के समय में मीडिया की टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम ,गैस एजेंसी के होकर, टोरेंट के कर्मचारी, व नगर निगम कर्मचारी, को परमिशन दी गई है। इसके अलावा आम जनता के लिए रोड पर निकलना वर्जित किया गया है। लॉक डाउन के दूसरे दिन आगरा शहर की अधिकांश रोडो पर सन्नाटा फैला हुआ देखा जा सकता है रोड पर मात्र इक्का-दुक्का वाहन ही देखे जा सकते हैं। अगर इसी तरीके से हिंदुस्तान की जनता ने 21 दिन तक लॉक डाउन का पालन करते रहे तो वह दिन दूर नहीं होगा जब हमारा देश इस कोरोना वायरस के संक्रमण से निजात पा लेगा ।
योगेश चौहान ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment