Translate

Saturday, March 28, 2020

कौशलेन्द्र ने गरीब असहाय को बाटे भोजन के पैकेट सहयोग सुशील दुबे ने किया


कानपुर।। थाना अध्यक्ष बिठूर कौशलेन्द्र प्रताप सिंह और प्रखर समाजसेवी सुशील दुबे उर्फ भाइयन दुबे के नरेतत्व में बैकुंठपुर, सिंहपुर, गंगपुर और संभरपुर के लगभग 50  दैनिक असहाय बुर्जुग परिवारों को राशन  वितरित किया गया  जिसमें 4 किलो  आटा 1 किलो चावल 1 किलो आलू प्रदान किया गया और आगे भी उनकी मदद करने का आश्वासन दिया गया 

शनी राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

No comments: