Translate

Sunday, March 29, 2020

युवा सर्व कल्याण समिति के सदस्य कोरोना वॉरियर्स बनकर आगे आये


शाहजहाँपुर।युवा सर्व कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के सदस्यो ने सामाज में लोगो को जागरूक किया व लोगो से अपील की, कि कम से कम एक मीटर की दूरी पर रहे, घर से बाहर न निकले, बड़े बुजुर्ग घर पर ही रहे, शासन के नियमानुसार दुकान से खरीदने में जल्द बाज़ी न करे सरकार ने ज़रूरत की चीज़ों पर रोक नही लगाई है, सामाजिक दायरे का पालन करने हुए ही अतिज़रूरतमंद व्यक्ति की मदद करे इसके बाद समिति के अभियान 'आहार' के तरह अभियान के संयोजक व समिति के उपाध्यक्ष श्री निखिल कपूर व सह-संयोजक श्री अभिषेक गोयनका के नेतृत्व में हथौड़ा चौराहा, बरेली मोड़ पर पलायन कर रहे मज़दूर को भोजन वितरण किया व लोधी पुल स्थित गरीब बस्तियों में रह रहे नागरिकों को भोजन वितरण किया भोजन वितरण में लक्ष्य फाउंडेशन के अध्यक्ष रजनीश प्रसाद कश्यप, सदस्य विशाल देवल, महामंत्री मनीष वर्मा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्षा श्रीमती खुशबू रानी राठौर, उपाध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी राय सदस्य रुपाली राठौर 'ज्योति' समिति के अध्यक्ष डॉ रूपक श्रीवास्तव, सदस्य हिमांशु गुप्ता, सदस्य रूपंजली गुप्ता, अतिन श्रीवास्तव, केशव गुप्ता, विनोद मिश्रा, प्रशांत शुक्ला, प्रभारी प्रांजल मिश्रा, कोषाध्यक्ष श्री अभिषेक वर्मा, कार्यक्रम मीडिया पर प्रभारी हर्षित गुप्ता 'रामदास' मीडिया प्रभारी कुलदीप कनौजिया,  समेत पूरी समिति का का सहयोग रहा।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: