Translate

Tuesday, March 31, 2020

समाज सेवियों द्वारा भोजन वितरित किया गया


कानपुर । देश में लॉक डाउन के चलते अब रोज कमाने खाने वालों के सामने भोजन की समस्या खड़ी हो गई है रोज कमाने खाने वालों के घरों में अब ना तो राशन बचा है और ना ही राशन खरीदने के लिए रुपए ही और घरों में बचा कुचा राशन भी खत्म हो गया है वही झुग्गियों झोपड़ियों में रहने वालों की स्थिति दयनीय हो गई है लॉक डाउन जब से देश में लागू हुआ है तब से युवा समाजसेवी सुशील कुमार उर्फ भाइयन दुबे द्वारा गरीब असहाय मजदूर ग्रामीणों को निरंतर भोजन  व राशन वितरण किया जा रहा है उसी कड़ी में आज ग्राम गंभीरपुर कछार टिक्कनपुरवा पैगूपुर बरहट बांगर तीसजा सिंहपुर  में असहाय गरीब ग्रामीणों को भोजन वितरण व राशन वितरण किया  युवा समाजसेवी सुशील कुमार दुबे ने ग्रामीणों से कहा कोई भी गरीब भूखा नहीं सोएगा  जिस भी गरीब मजदूर ग्रामीणों के पास परेशानी हो वह हमसे संपर्क करें उसे तुरंत ही राशन की व्यवस्था की जाएगी l वही थाना अध्यक्ष बिठूर कौशलेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा निरंतर असहाय गरीबों को भोजन वितरण वह राशन वितरण किया जा रहा है थाना अध्यक्ष बिठूर द्वारा जरूरत के सामानों को डोर डोर टू डोर पहुंचाया जा रहा है इस मौके पर प्रमुख रूप से केके त्रिवेदी अजय सिंह सेंगर राहुल सिंह सतीश कुमार गौतम अखिलेश कुमार रामप्रीत पाल बच्चू लाल आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: