Translate

Sunday, March 29, 2020

कुल्हाडी से महिला की हत्या करने वालो को पकडा पुलिस ने

  
कानपुर । थाना ककवन मे गंगा नहर मे हत्या कर बसाया गया शव पनकी पुलिस ने बरामद कर लिया पकडे गये 17वर्षीय रामजी उर्फ कुन्नु निवासी कुर्सी ककवन ने पुलिस पर खुलासा किया जिस महिला का उसने कुलाडी से काट डाल वह उसकी माँ थी उसने बताया कि सिर और हाथ को उसके अब से अलग किया था बाद एक चादर मे उसके अवयव बांधकर ककवन नहर मे बहा दिया साथ आला कत्ल नहर मे ही फे दिया सूत्रो के बताने पर चौकी क्षेत्र बिसधन से आरोपी रामजीत एवं गुलरहा निवासी भय्यालाल 50 को गिरफ्तार कर लिया हमारे जिला क्राइम रिपोर्टर विकास कुमार ने बताया कि पुलिस कत्ल के पीछे कारण का पता लगाने मे पडताल कर रही है फिलहाल एस ओ रावेन्द्र मिश्रा एवं उ नि दयाशंकर वर्मा एवं हमराह ने आरोपियों को हरीपुरवा मोड थाना ककवन से गिरफ्तार कर लिया ।                 

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रास टाइम्स हिंदी समाचार पत्र 

No comments: