Translate

Sunday, March 29, 2020

लॉकडाउन की स्थिति में कोई व्यक्ति घर से न निकले बाहर : जिलाधिकारी


रायबरेली।। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने कोविड 19 की रोक थाम के लिए बचत भवन सभागार में अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद पूर्णतः लाक डाउन है। लॉकडाउन की स्थिति में खाद्यान्न, राशन, दूध, सब्जी/फल, गैस आदि व्यवस्थाओं को घर-घर पहुचने के लिए समस्त तहसीलवार दुकानदारों, प्रतिश्ठानों को चिन्हित करते हुए उन्हें निर्देश दिये गये है कि प्राथमिकता के आधार पर उपभोक्ताओं द्वारा मांग करने पर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी। ड्यूटी पर लगे अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में आमजन मानस से सामान्जस्य बनाकर उनसे अपनी करे कि कोविड 19 कोरोना वायरस की गम्भीरता को समझते हुए घरों पर रहें उनके आवश्यक खाद्य सामग्री दवा, गैस आदि मूलभूत सुविधाओं का इंतेजाम घर पर ही कर दिया जायेगा। अस्पताल/फार्मेसिस्ट/मेडिकल स्टोर, पैथालॉजी एवं अन्य आवश्यक वस्तु अधिनियम के अन्तर्गत अधिसूचित सामग्री यथा किराना (तवबमतपमे), रसोई गैस, दूध, राशन, सब्जी/फल इत्यादि आवश्यक सेवाओं पर कोई रोक नही है जो यथावत चालू रहेंगी। पूरी लिस्ट सम्बन्धित क्षेत्र के अधिकारी व पुलिस कर्मी एवं जगह-जगह पर पम्पलेट के माध्यम से जनपद के समस्त एसडीएम, बीडीओं, सीओ, थाना प्रभारी आदि के माध्यम से जानकारी पेट्रोलिंग के माध्यम से दे। जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम व नगर मजिस्ट्रेट द्वारा आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से समस्त वार्डों में किराना, सब्जी, फल, दूध दवा आदि सामग्री के प्रतिष्ठानों की सूची जारी कर दी गई है। जिसमें प्रतिष्ठानों के नाम व मोबाईल नम्बर भी दिये गये है। आवश्यक सामग्री बिक्री दरे अपना नाम मो0नं0 आदि का बाहर प्रदर्शित करें। सभी एसडीएम, तहसीलदार, वार्ड मेम्बर व जागरूक लोग सूची को आमजन तक जानकारी दे। जिससे आमजनमानस को लाकडाउन के समय किसी सामग्री की आपूर्ति की दिक्कतों का सामना न करना पड़ें। इसी प्रकार समस्त तहसीलों के एसडीएम द्वारा भी खाद्यान्न, राशन, दूध, सब्जी, फल, गैस आदि की व्यवस्था घर-घर तक पहुचाने की दुकनादारों व प्रतिष्ठानों की सूची जारी की गई है। समस्त एसडीएम निर्धारित दुकानों का निरीक्षण करते हुए यह देखे कि कोई भी दुकानदार निर्धारित मूल्य से अधिक किसी भी खाद्य सामग्री को अधिक मूल्य पर न बेचे साथ ही व डोर टू डोर अपने साधन के माध्यम से पहुचाए। जिलाधिकारी ने लाकडाउन की अवधि में सड़कों पर अनावश्यक रूप से नही निकलना है उद्देश्य यह है कि कोरोना वायरस के सक्रमण से सभी को बचाना व उसके फैलने को रोकना है। लोगों को मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा, चर्च आदि धार्मिक स्थलों पर नही जाना है और न ही भीड़भाड करनी है। सबसे पहले कोरोना की चैन को तोड़ते हुए भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन करना है सरकार द्वारा प्रदेश को लाकडाउन इस लिए किया गया है कि ताकि लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से बचे और अपने-अपने घरों व क्षेत्र के लोगों को भी घरों में रहने की सलाह देते रहे। 

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: