Translate

Saturday, March 28, 2020

कृषक हित में जनपद में सहकारी समितियों व जिला सरकारी बैंक के संचालन हेतु निर्देश दिए : जिलाधिकारी


शाहजहाँपुर।। जिलाधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह ने कोविड 19 माहमारी के दृष्टिगत घोषित  लाक डाउन के मध्य कृषि क्षेत्र  में उर्वरक कीटनाशी, बीज आपूर्ति एवं बिक्री कार्यो छूट प्रदान की है। उन्होंने वर्तमान समय में गन्ना की बुआई के साथ-साथ हराचारा एवं सब्जी हेतु उर्वरक बीज की आवश्यकता को दृष्टिगत रखत हुए कृषक हित में जनपद में सहकारी समितियों व जिला सहकारी बैंक के संचालन हेतु निम्न निर्देश जारी किये गये है। जनपद के समस्त सहकारी समितियो/जिला सहकारी बैंक की शाखाएं  राजपत्रित अवकाशों के अलावा अग्रिम आदेशों तक प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक (04 घण्टे तक) खुले रहकर कार्य करेगें। कृषको द्वारा शोसल डिस्टेन्स का पालन किय जाये। लगभग एक मीटर से अधिक दूसरी बनाई जाये। समिति/शाखा पर कृषकों/ ग्राहको की भीड़ न लगने दे तथा देा से अधिक कृषक /ग्राहक प्रतिष्ठा पर एकत्र न होने देें। खाॅसी एवं जुकाम /बीमारी से ग्रसित ग्राहकों को समिति/शाखा पर न बैठने दें। पी0ओ0एस0 मशीन से उर्वरक बिक्री के दौरान अंगूठा लगाने से पूर्व सैनेटाइजर का प्रयोग किया जाये। सैनेटाइजर न होने की दशा  में कृषकों के साबुन से हाथ ठीक प्रकार से धुलवाये जाये। समिति/ शाखा पर अनिवार्य रूप् से स्वच्छ जल, साबुन एवं सैनेटाइजर रखा जाये। समिति/ शाखा पर साफ-सफाई का विशेष रूप् से ध्यान रखें। संभव हो तो स्प्रिट एवं पानी का 1ः10 का घोल बनाकर समिति परिसर में छिड़काव करें । कोरोना वायरस जागरूकता सम्बन्घित नोटिस अपने नोटिस बोर्ड पर चस्पा शाखा प्रबन्धक द्वारा समिति सचिव / कर्मचारी को जारी परिचय प्रमाण पत्र लेकर समिति पर पहुंचे। बैंकिंग सेवाओं महत्वा को दृष्टिगत रखते हुये जिला सहकारी बैंक के कर्मचारी/अधिकारी बैक के कार्यकलाप हेतु पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक अपनी शाखा पर परिचय पत्र के साथ जायेगें। 

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: