कानपुर । बात पनकी के गंगागंज वार्ड नं 50 की है एक परिवार की महिला जो वास्तव देहाती मजदूरी कर किसी तरह अपने परिवार को पाल रही है सोचा होगा पार्षद विनोद अवस्थी से कुछ रुपयों की मदद माग लेगी तो कोरोना को लेकर चल रही बन्दी मे कुछ गुजारा हो जाएगा पर बेचारी महिला को क्या पता था चुनाव के दौरान आजका पार्षद जो वोट मागने आया था वह बेबाक दिखा धुत कार कर बजाएगा देखने वालो ने बताया कि पहले पार्षद ने ही हजार रूपए वाला फार्म भरवाने का महिला को दिलासा दिया था क्षेत्रीय लोगो ने बताया कि जब दवा छिडकवाने की कही गयी तो सात लाख दिलवाने की बात कह लोगो को भगा दिया चुनाव मे बडी उम्मीद लेकर जितवाया था पर सब बेकार।
शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment