Translate

Saturday, March 28, 2020

कोरोना संक्रमण की जांच करने पहुंची डक्टरो की टीम ईश्वरी गंज गाँव


कानपुर । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की एक टीम अचानक बिठूर के ग्राम सभा ईश्वरी गंज पहुच गयी यहाँ वे कोरोना संक्रमण का गाँव वालो पर कोई दुष्प्रभाव तो नही का आकलन कर रहे थे सौभाग्य वश ग्रामीणो किसी भी प्रकार के सिमटम्स देखने को नही मिले बावजूद डाक्टरों ने बताया कि खासी, तेज बुखार, सांस लेने मे तकलीफ ही कोरोना संक्रमण की मुख्य पहचान है यदि किसी व्यक्ति मे यह लक्ष्य दिखाई दे तो उसे तुरन्त अस्पताल मे परिक्षण करवाए चिकित्सको के अलावा बिठूर सी एच सी के फार्मा पुनीत बाजपेयी विशेष तौर पर मौजूद थे।            

शनि राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: