मोहम्मदी लखीमपुर खीरी।। जनपद की ग्राम पंचायत गरबा पुर में लॉक डाउन के चलते एक मजदूर के घर चुल्हा नही जला, रोजमर्रा की मजदूरी करने वाला मजदूर बहुत परेशान है। कैसे भरे बच्चों का पेट, जब यह खबर गांव के सम्मानित लोगों को पता चली तब गांव के सम्मानित लोगों ने यह फैसला लिया और आपस में चंदा करके चंदे की रकम 780 रुपये को लेकर मजदूर के घर पहुंच गए और मजदूर को घर से बुलाकर चंदे की रकम उस मजदूर को दे दी वही गांव के सम्मानित लोगों ने मजदूर से कहा कि हम सब आपके साथ जिस मुश्किल वक्त से भारत लड़ रहा है ये सब जानते ही है बस ईश्वर से दुआ करो जल्द ही कोरोना वायरस से भारत को निजात मिले और फिर से वही दिन आ जाये साथ ही अपील करते हुए कहा कि घर पर ही रहे लॉक डाउन का समर्थन करें।
लखीमपुर खीरी से दीन मोहम्मद की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment