लालगंज रायबरेली।। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिये तहसील प्रशासन के द्वारा विभिन्न तरह के रोकथाम के उपाय किये जा रहे है। गुरूवार को एसडीएम जीत लाल सैनी और ईओ अनुराग शुक्ला ने लालगंज मे आवष्यक सेवाओं की दुकानो के सामने एक एक मीटर की दूरी पर चूने के गोलचक्र बनवा दिये और हिदायत दी कि गोले मे ही ग्राहक को खडा कर दुकानदार सामान दे।दुकानो के सामने एक से अधिक व्यक्ति को इकत्रित न होने दे।जनता कफ्र्यू को लेकर तहसील और पुलिस प्रशासन मिलकर बराबर चैकसी बरत रहा है।एसडीएम ने भी जनता का आहवान किया है कि सभी लोग प्रधानमंत्री के निर्देश का पालन करे तभी कोरोना वायरस की लडाई जीती जा सकती है। गुरूवार को भी लालगंज बाजार मे अधिकांशतः सन्नाटा व्याप्त रहा।
मंडी व्यापारियो ने वाहन पास उपलब्ध कराये जाने की लगायी गुहार
लालगंज रायबरेली।। लालगंज कृषि मंडी समिति मे सब्जियो की कमी बनने के आसार आ गये है।बाहर से माल न आने के चलते मंडी मे सब्जी कम पडने लगी है।गाडियो के पास न बनने के चलते स्थानीय मंडी व्यापारी बाहर से माल नही मंगा पा रहे है।जबकि राज्य कृषि उत्पादन मंडी समिति के निदेशक जितेन्द्र प्रताप सिंह ने शासनादेश जारी कर सभी मंडी सचिवो को इस बाबत जरूरी उपाय करने के निर्देश जारी किये थे।मंडी सचिव के लखनऊ होने के चलते व्यापारी परेशान है।मंडी निदेशक जेपी सिंह ने अपने आदेश मे कहा है कि मंडी सचिव जिलाधिकारियो के माध्यम से माल लाने व ले जाने वाले वाहनो को पास उपलब्ध कराये जिससे सब्जी की किसी भी प्रकार की कमी न हो,लेकिन अभी तक मंडी सचिव के द्वारा किसी भी व्यापारी को बाहर से माल लाने का वाहन पास उपलबध नही कराया गया है जिसके कारण आने वाले समय मे भारी मुसीबत पैदा हो सकती है।मंडी व्यापारियो ने जिलाधिकारी से मामले का संज्ञान लेकर वाहन पास उपलब्ध कराने की गुहार लगायी है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment