खुटार थाने की महिला आरक्षियों ने प्रधानों को फोन कर दी कोविड़-19 के बचाव के बारे में दी जानकारी
खुटार। उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा एक पहल की शुरुआत की गई है। जिसमें महिला आरक्षियों ने ग्राम प्रधानों को फोन कर कोरोना वायरस के बचाव के बारे में जानकारी दी। ग्राम प्रधानों को दिए जाने वाले आवश्यक दिशा निर्देशों में जैसे कि गांव में किसी प्रकार का बाजार नहीं लगेगा, जो लोग अन्य जिलों एवं अन्य प्रदेशों से आ रहे हैं, उनमें जो लोग बीमार हो, उन्हीं के बारे में अवगत कराएं, जो व्यक्ति बाहर से आए हैं। उनको उनके घरों में अलग कमरे में रहने के लिए कहा जाए। यदि बाहर से आए हुए व्यक्तियों के घरों में रहने के लिए एक ही कमरा है। तो उनको गांव में बने प्राथमिक विद्यालय में रुकवा दिया जाए। यदि बाहर से आए व्यक्ति बीमार हैं, तो उनके बारे में तत्काल थाने व कंट्रोल रूम के नंबर 05842-22018, 22019 पर सूचना दें। बाहर से आए हुए व्यक्तियों को यह समझा दिया जाए कि वह अपने घरों में ही रहे। गांव में सभी लोगों को अवगत कराया जाए कि वह अपने घरों में ही रहे घरों से बाहर ना निकले। इन दिशा-निर्देशों पर समस्त ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान लोगों को जागरूक करेंगे। जिससे गांव के लोगों को इस महामारी से बचाया जा सकेगा।
शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment