Translate

Tuesday, March 31, 2020

गांववासियो ने ग्राम प्रधान से बाहर से आये लोगो को गांव के विद्यायल में रखने के लिए कहा


मोहम्मदी लखीमपुर खीरी।। ग्राम पंचायत कैमहरा में कई मजदूर अपने घर आए हैं जैसेकि दिल्ली,हरियाणा, पंजाब से आए हैं अभी तक उनकी कोई जांच नहीं हुई है और वह अपने घरों में छुपकर बैठे हुए हैं जिनसे गांव वालों को डर है कि ये लोग अगर बाहर निकलेंगे तो संक्रमण फैलने का डर है  इसी बात को लेकर गांव वालों ने ग्राम प्रधान से कहा कि जो बाहर से लोग आए हैं उनको बाहर विद्यालय में रखा जाए  और उनकी जांच कराई जाए । लेकिन अभी तक कोई अधिकारी व प्रधान ने आए हुए यात्रियों को विद्यालय में नहीं रखा और न उनकी जांच कराई  जबकि हर ग्राम पंचायत में बाहर से आने वाले लोग गांव के बाहर विद्यालय में ही रखा जा रहा है। जिससे इस महामारी को रोक सकें।     

लखीमपुर से संवाददाता इरशाद की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: