Translate

Tuesday, March 31, 2020

महिला ग्राम प्रधान के कंधों पर संपूर्ण जिम्मेवारी प्रशासन बेपरवाह


महराजगंज,रायबरेली।। विकासखंड क्षेत्र के पुरासी गांव में कोटेदार की दबंगई के चलते बाहर से मजदूरी करके गांव आने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते महिला ग्राम प्रधान कृष्णालली ने सभी की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाकर स्वयं खाना बनाकर खिला रही हैं जो अपने आप में एक मिसाल है। बताते चले कि विकासखंड क्षेत्र के पुरासी गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में कोरोना वायरस के चलते बाहर मजदूरी कर रहे लगभग 25 ग्रामीण गांव पहुंच गए हैं जिनकी रहने की व खाने-पीने की समुचित व्यवस्था प्राथमिक विद्यालय पुरासी में की गई है शासन के निर्देशानुसार यह साफ-साफ बताया गया है कि कोटेदार द्वारा राशन और विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी लेकिन महिला ग्राम प्रधान कृष्णा लली ने जब विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष द्विवेदी से बात की  तो उन्होंने कहा कि हम सिर्फ रसोईया व बर्तन दे सकते हैं खाद्यान्न नहीं है। जिस पर महिला ग्राम प्रधान द्वारा दबंग कोटेदार संतराम से बात की गई जिस पर संतराम द्वारा भी राशन ना देना बताया गया जिससे थक हार कर आखिरकार पीड़ित व परेशान 25 लोगों की सेवा में स्वयं महिला ग्राम प्रधान कृष्णा लली उतर आई और राशन की समुचित व्यवस्था करा कर खुद  खाना बनाकर 25 लोगों को खाना खिलाने का काम कर रही हैं जिससे यह साफ जाहिर होता है कि गांव का दबंग कोटेदार संतराम अपनी मनमानी से नहीं बाज आ रहा है और पूर्व में भी इस दबंग कोटेदार की शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई थी लेकिन अपने लंबी पहुंच व सांठ -गांठ के चलते दबंग कोटेदार पर शिकायत होने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे दबंग कोटेदार के हौसले बुलंद हैं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गंगासागर पांडे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उप जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह व कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर बाहर से मजदूरी कर वापस गांव आए लगभग 20 से 25 दिहाडी  मजदूरों की समुचित व्यवस्था प्राथमिक विद्यालय पुरासी में की गई है तथा ग्राम प्रधान द्वारा हर संभव मदद व सहयोग किया जा रहा है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: