Translate

Saturday, March 28, 2020

एडीजी ने कोविड 19 के संक्रमण के दृष्टिगत कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

एडीजी कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए


रायबरेली।। एडीजी एसएन सावत ने जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण के दृष्टिगत चल रहे जनपद में सम्पूर्ण लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया तथा कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने डीएम-एसपी व अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्देश दिये कि लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जाये आमजन मानस को बताया जाय कि घरों में रहे तथा कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने में अपना सहयोग करें। पुलिस व प्रशासन मानवीय व्यवहार अपनाते हुए लॉकडाउन को निर्देशों का कड़ी से अनुपालन करें तथा अनावश्यक लोगों को परेशान की शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये। आपताकालीन सेवाए एम्बुलेस, 112 वैन पुरी तरह से सक्रिय रहे इसके अलावा मास्क व सेनेटाइजर की कमी न रहे। एडीजी एसएन सावत ने डीएम-एसपी, एएसपी अन्य अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिये।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: