महराजगंज,रायबरेली।। क्षेत्र के न्यू स्टैन्डर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू ने बच्चों सहित आप लोगों से अपील करते हुए कहा है कि, कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा देश को लाकडाउन किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य आप सभी के साथ आपके माता पिता एवं पूरी जनता को इस वैश्विक महामारी से बचाना है। विद्यालय द्वारा जारी किए गए एक पत्र के माध्यम से अपील में आगे कहा गया है कि, आप सब अपने घरों में रहे, सरकार और शासनादेश का शत-प्रतिशत पालन करें। यह आपकी सुरक्षा के लिए है। विद्यालय की तरफ से जारी उस पत्र में यह भी कहा गया है कि, घर से बाहर निकलते ही संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। जिसका सिर्फ एक ही उपाय है कि, आप सब घर पर ही रहे। विद्यालय परिवार ने अनुरोध किया है, बच्चों को किसी भी हाल में बाहर न निकलने दें, और बच्चों के हाथ साबुन, सैनिटाइजर से घुलते रहे। बाहरी लोगों के संपर्क में कतई ना रहे, अपने परिवार के साथ घर पर ही रहे। घर पर ही अभिभावक बच्चों से पोस्टर, निबंध एवं अन्य प्रतियोगिता करवाएं तथा विद्यालय प्रधानाचार्य को इलेक्ट्रॉनिक साधनों से माध्यम से प्रतियोगिता की कापी प्रति उपलब्ध कराएं।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment