Translate

Tuesday, March 31, 2020

जिलाधिकारी ने चाइल्ड लाइन को दिए दिशा निर्देश


कानपुर । कोरोना वायरस के चलते कानपुर नगर सहित पूरे देश के जिलों में सरकार द्वारा लॉक डाउन के आदेश दिए गए हैं वह प्रशासन द्वारा आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने वाले लोगों को सड़क पर आने जाने की अनुमति प्रदान करने के लिए पास जारी किए जा रहे हैं जिस क्रम में चाइल्ड लाइन कानपुर द्वारा चाइल्ड लाइन कानपुर के कार्यरत कार्यकर्ताओं का आवागमन हेतु माननीय जिलाधिकारी कानपुर नगर से अपील की गई थी जिसका उनके द्वारा सकारात्मक जवाब देते हुए चाइल्डलाइन कानपुर को सेवाएं प्रदान करने के लिए लॉक डाउन की अवधि में चाइल्ड लाइन कानपुर में कार्यरत कार्यकर्ताओं को आवागमन हेतु दिशा निर्देश जारी किए गए हैंक्योंकि चाइल्डलाइन 1098 के माध्यम से कानपुर नगर में विभिन्न थानों चौकी जनसामान्य के माध्यम से परिजनों से बिछड़े अनाथ व जरूरतमंद बच्चे मिलते हैं जिनके साथ ही ऐसे बच्चे भी मिलते हैं जो कि परिवार से त्यागे हुए होते हैं जिन्हें त्वरित चिकित्सीय सहायता की आवश्यकता होती है जिन्हें चाइल्ड लाइन द्वारा हैलट अस्पताल में भर्ती कराया जाता है जिसके साथ ही ऐसे बच्चों की देखरेख के लिए 24 घंटे स्टाफ की आवश्यकता होती है चाइल्ड लाइन कानपुर के निर्देशक कमल कांत तिवारी ने बताया कि कोरोनावायरस के प्रभाव से सार्वजनिक सेवाएं दुकानें बड़े स्टोर फैक्ट्रियां वर्कशॉप दफ्तर गोदाम सभी बंद करने के आदेश हैं परंतु पुलिस थाने अस्पताल अग्निशमन जैसी आकस्मिक सेवाएं खुली है जिसमें से एक आकस्मिक सेवा है चाइल्डलाइन 1098 जिसके कार्यकर्ता बच्चों की मदद के लिए तत्पर है जिस क्रम में माननीय जिलाधिकारी कानपुर नगर ने चाइल्ड लाइन कानपुर की पहल पर लाइन कानपुर के कारण कार्यकर्ताओं के आवागमन हेतु दिशा निर्देश जारी किया है जिसके कार्यकर्ताओं को आने-जाने में समस्या का सामना ना करना पड़े साथ ही उन्होंने बताया कि मुसीबत में फंसे एवं जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए 24 घंटे निशुल्क आपातकालीन राष्ट्रीय स्तर की फोन सेवा चाइल्डलाइन 1098 का संचालन कानपुर नगर में किया जा रहा है जो कि चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित मुंबई द्वारा संचालित बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी के द्वारा कानपुर नगर में चाइल्डलाइन 1098 का क्रियान्वयन किया जा रहा है जिसके साथ ही चाइल्डलाइन 600 से अधिक शहरों में कार्यरत है चाइल्ड लाइन कानपुर के समन्वयक प्रतीक धवन ने बताया कि चाइल्डलाइन के पास सीमित 9 लोगों का स्टाफ कानपुर नगर चाइल्ड लाइन में व 12 स्टाफ रेलवे चाइल्ड लाइन में है जो कि तीन शिफ्ट में कार्यरत रहते हैं और पूरे कानपुर नगर के सहित कानपुर में आने वाले रेलवे स्टेशनों में बच्चों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं और कोरोनावायरस के चलते बच्चों की देखरेख के लिए चाइल्ड लाइन के स्टाफ का आवागमन ना होने से चाइल्ड लाइन 1098 का कार्य बाधित हो रहा है जिस कारणवस चाइल्डलाइन कानपुर द्वारा ऐसे बच्चों की देखरेख व चाइल्ड लाइन का कार्य करने के लिए माननीय जिलाधिकारी कानपुर नगर से लॉक डाउन के चलते चाइल्डलाइन के कार्यकर्ताओं के आवागमन हेतु दिशा निर्देश जारी करने की अपील की गई थी जिस क्रम में माननीय जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा चाइल्ड लाइन के अनुरोध को स्वीकार करते हुए दिशा निर्देश जारी किए गए है।

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: