कानपुर । कोरोना वायरस के चलते कानपुर नगर सहित पूरे देश के जिलों में सरकार द्वारा लाक डाउन आदेश दिए गए हैं वह प्रशासन द्वारा आपातकालीन सेवाओं प्रदान करने वाले लोगों को सड़क पर आने जाने की अनुमति प्रदान करने के लिए पास जारी किए जा रहे हैं जिस क्रम में अपर मुख्य सचिव गृह विभाग उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ द्वारा महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन के अधीन संस्थाओं के कार्यकर्ताओं के आवागमन हेतु छूट प्रदान करने के संबंध में जारी सर्कुलर का बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी ने स्वागत किया है सभा के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी ने बताया कि महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन के अधीन संस्थाओं के कार्यकर्ताओं के आवागमन हेतु छूट प्रदान करने से कार्यकर्ता अपना कार्य कर सकेंगे और जरूरतमंद बेसहारा लोगों को मदद मिलेगी जो कि शासन की अच्छी सोच को निर्देशित करता है साथ ही उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा चाइल्डलाइन 1098 का संचालन विगत 12 वर्षों से किया जा रहा है जिसके माध्यम से कानपुर नगर में विभिन्न थाना चौकी जनसामान्य के माध्यम से परिजनों से बिछड़े अनाथ व जरूरतमंद के मिलते हैं इसके साथ ही ऐसे बच्चे भी मिलते हैं जो कि परिवार से त्यागे हुए होते हैं जिन्हें त्वरित चिकित्सीय सहायता की आवश्यकता होती है जिन्हें चाइल्ड लाइन वाला हैलट हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाता है इसके साथ ही ऐसे बच्चों की देखरेख के लिए 24 घंटे स्टाफ की आवश्यकता होती है ज्ञातव्य हो कि मुसीबत में फंसे एवं जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए 24 घंटे निशुल्क आपातकालीन राष्ट्रीय स्तर की सेवा चाइल्डलाइन 1098 का संचालन कानपुर नगर में किया जा रहा है जो कि चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित मुंबई द्वारा संचालित बाल सेवी संस्था सोसायटी के द्वारा कानपुर नगर में चाइल्ड लाइन 1098 का क्रियान्वयन किया जा रहा है इसके साथ ही चाइल्ड लाइन 600 से अधिक शहरों में कार्यरत है।
मधुकर राव मोघे मण्डल ब्युर कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment