Translate

Sunday, March 29, 2020

कोरोना को जनमानस हरा सकता है बस


कानपूर।। स्वयं व अपने परिवार के स्वास्थ को नजर अंदाज न करे आगे बताते है कि कोरोना से चल रही जंग और अपने प्रधानमंत्री मोदी के बताए गए लॉकडाउन पर सख्ती से किरण रहे तो सब कुछ ठीक हो सकता है तभी कल रहेगा। अब मिल रहे आकडो पर 21 मार्च 283, 22 मार्च को 396,बढे 39 .92% 23 मार्च 468 बढे 18.18% ,24 मार्च 566 तो 25 मार्च को 645 बढे 13.95% 26 मार्च 720  27 मार्च 886 फिर 28 मार्च 991 बढे 12.10% 29 मार्च 1040 केस वृद्धी 5.10 % वह मध्यान्ह 12 बजे तक अब आप सोचेगे ऐसा क्यू और कैसे हुआ तो यह सब प्रधानमंत्री मोदी जी के निर्देशों पर अमल किये जाने का नतीजा है जिसके चलते देश वासियो के अनमना तरीके से मानलेना ही है हालाकि गर पूरे तौर पर लाकडाऊन को अमल कर लिया जाता तो अन्तिम आकडा और कम हो जाता वैसे भी भारत देश देव भूमि मानी जाती है जहाँ  सूर्य का ताप अधिक रहता ही है और यह वास्तव मे देश वासियो के लि वरदान की तरह ही है लिहाजा शासन और प्रशासन का सहयोग कर और वह भी कड़े अनुशासन के साथ घर के बाहर कदापि न निकले ऐसा करने पर हम और आप अपने पर और अपने परिवार साथ ही समाज और देश पर उपकार करेगे यह अपील ही नही आग्रह है             

मधुकर राव मोघे मण्डल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: