Translate

Saturday, March 28, 2020

जरूरतमंद को भोजन देते हुए एडी सूचना, सब्जी मण्डी में लाकडाउन के महत्व को बताते हुए


रायबरेली।। लॉकडाउन को देखते हुए जनपद रायबरेली में सब्जी मण्डी, कहारो का अड्डा, किलाबाजार, सुपर मार्केट, रेलवे स्टेशन, बस स्टाप, गोराबाजार, जिला चिकित्सालय, पुलिस लाईन, सिविल लाईन, गोल चौराहा, मुंशीगंज, मामा चौराहा आदि सहित डलमऊ, लालगंज, सरेनी, बछरावा, महराजगंज, ऊँचाहार, नसिराबाद आदि भी दूर दराज क्षेत्रों में भी लोग लॉक डाउन का पूरा पालन कर रहे है। डीएम-एसपी, सीडीओ, एडीएम, पुलिस, आदि प्रशासन के लोगों का पूरी तरह से भ्रमण जारी रखा जा रहा है। कही-कही लोगों को दिखाई पड़ने पर उनसे घरों में रहने को कहा जा रहा है तथा जरूरतमंदों को भोजन की भी व्यवस्था की जा रही है। रियाजुल हक, मो0 राशिद रियाज अन्सारी, इफ्तिखार अहमद खां, सरफराज, नेहा मिश्रा, सब्जी के निवासी सुमिल सिन्हा, रूमिल सिन्हा, परिजात, मो0 अमीन आदि ने धार्मिक स्थानों मस्जिद, मंदिर, गुरूदारा, चर्च आदि में ताला बन्दी के लिए प्रशासन की है। आमजनों द्वारा बताया गया कि प्रशासन द्वारा खाद्य सामग्री, दवाये आदि कॉल करने पर घर-घर भेजवाई जा रही है। देशहित व समाजहित मानवजाति के लिए लॉकडाउन का हमसभी लोगों पालन कर रहे है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: