रायबरेली।। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं रायबरेली की सांसद श्रीमती सोनिया गांधी जी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर संस्तुति दी कि जनपद की जनता को कोरोना आपदा से मदद के लिए जितने भी फंड की जरूरत हो निर्गत कर सकती हैं। वही सांसद ने कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है, हमारे देश में भी कोरोना वायरस के पीड़ितों की तादात बढ़ रही है उन्होंने रायबरेली की जनता से अपील की कि सावधानी बरतें और स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की तरफ से जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करें।श्रीमती सोनिया गांधी जी ने जिला प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि सेनिटाइजर, फेस मास्क, साबुन इत्यादि वितरित किया जाये खासकर दिहाड़ी मजदूर, बेघर और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखा जाये। जनता की प्रतिनिधि होने की हैसियत से मुझसे जिस प्रकार का सहयोग चाहिए उसके लिए मैं प्रतिबद्ध हूं। उक्त जानकारी जिला प्रवक्ता महताब आलम ने देते हुए बताया कि मा.सांसद जी द्वारा जनपद वासियों की हर संभव मदद के लिए कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री पंकज तिवारी ने समस्त जनपद की ओर से आभार जताते हुए कहा कि इस मुसीबत और मुश्किल घड़ी में मा.सांसद जी जनपद के प्रत्येक नागरिकों के लिए न सिर्फ चिंतित हैं बल्कि जिला प्रशासन को राहत और बचाव के लिए निर्देशित कर रहींं हैं ताकि जनपद वासियों को किसी तरह की कोई परेशानी न होने पाये।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment