Translate

Tuesday, March 31, 2020

राशन सामग्री वितरित किया


बिलारी,मुरादाबाद।। तहसील प्रशासन की ओर से हल्का लेखपाल वाहिद हुसैन एवं राठौर मेडिकल स्टोर के डॉक्टर वीरेंद्र सिंह ने लगभग 32 लोगों में कुछ लोगों को विद्यालय में बुलाकर दूर दूर बैठा कर एवं उनके घर घर जाकर थोड़ी-थोड़ी राशन सामग्री तात्कालिक तौर पर प्रदान किया गया प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने कानूनगो एवं आपूर्ति निरीक्षक बिलारी से फोन पर वार्ता किए कि राशन सामग्री अधिक मात्रा में जरूरतमंद लोगों को दिया जाए जिससे कि इस संकट में उनका खाने पानी की किल्लत दूर हो सके इस अवसर पर निर्मला देवी विधवा श्रीमती सावित्री जाटव श्रीमती कमलेश दिवाकर श्रीमती चमेली देवी बसीरन नेत्रहीन एवं अली असगर मेहंदी हसन अख्तर शराफत अल्ताफ रामस्वरूप बाल्मीकि पीतम सनी दिव्यांश हस्र उद्दीन आदि को सहायता प्रदान किया गया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: