लालगंज,रायबरेली।। भले ही पूरे देश समेत रायबरेली जिले को लॉक डाउन कर दिया गया हो लेकिन लालगंज कस्बे में पूर्ण रूप से शराब बिक्री को लॉकडाउन कराने की कोशिश अभी तक किसी भी कोतवाली प्रभारी कि नहीं हुई, वर्षों से शराब के व्यापारी शराब बिक्री को अपने ही ढंग से खुद बनाएं कानून से चलाते आ रहे थे, उन्हें पुलिस प्रशासन का जरा भी डर नहीं था।हाल ही में आए कोतवाली इंचार्ज लालगंज ट्रेनिंग आईपीएस पलाश बंसल जितने भी अराजकतत्व थे उनके लिए काल बन बैठे। उनके आने के कुछ समय पहले तक चोरी, डकैती, छिनैती जैसी वारदात रुकने का नाम ही नहीं ले रही थी। उन्होंने थाने का कार्यभार संभालते ही लालगंज कोतवाली क्षेत्र का नजारा कुछ यूं बदल दिया कि कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले अराजकतत्वों की आंखें तन गई। उनके आने के बाद से लगभग कोई भी ऐसा दिन खाली नहीं जाता होगा जिस दिन वो अपनी कोतवाली टीम के साथ पैदल मार्च करके लोगों को सुरक्षा का एहसास ना कराते हो। इसी क्रम में उन्होंने रणगांव ग्राम में अवैध रूप से चल रहे दारू के कारोबार को देखते हुए उसके ऊपर भी शिकंजा कसा। रणगांव एक ऐसा गांव है, जहां पर लगभग हर प्रकार के अपराधी पाए जाते हैं, और विभिन्न प्रकार के नशे कद व्यापार के एक बड़े अड्डे के रूप में रणगांव बदनाम रहा है। जिस वजह से वहां पर कोई भी अधिकारी जाने की जुर्रत नहीं करता था। लेकिन तेजतर्रार अधिकारी पलाश बंसल अपनी पैनी नजर बनाए हुए थे, चल रहे अवैध शराब के कारोबार को धर दबोचने के लिए वो तकरीबन 3 दिन से इसकी पूर्णतया छानबीन कर रहे थे।आखिरकार उन्हें सफलता मिल ही गई।उन्होंने दोपहर में अपने पुलिस बल के साथ दबिश दी और दारू विक्रेता को धर दबोचा, वहां से तकरीबन 40 लीटर दारु बरामद हुई, लालगंज पुलिस की रोक के बावजूद भी कानून व्यवस्था का उल्लंघन कर शराब बेचने वालों के खिलाफ प्रभारी निरीक्षक पलाश बंसल ने कड़ी कार्यवाही की है अवैध रूप से दारु बेच रहे के के सिंह के खिलाफ लालगंज पुलिस ने धारा 269,270,271,188 सहित दफा 60 के तहत कार्यवाही की है वही राम सजीवन के खिलाफ धारा 151 की कार्यवाही कर के चालान कर दिया,पुलिस की सक्रियता को देखते हुए नागरिकों ने पलाश बंसल व उनकी टीम को आभार व्यक्त किया है। लोगों का कहना है कि लाकडाउन के दिनों में शराब पीकर अराजकतत्व व नशेड़ी सन्नाटे में व शाम के वक्त मारपीट, झगड़ा व हंगामा मचाते थे।कोतवाल पलाश बंसल ने इस अवैध कारोबार पर चोट करके इस समस्या से निजात दिलाई है। नागरिकों का कहना है कि लालगंज क्षेत्र कद टॉप 20 अपराधियों की लिस्ट बनाकर उन पर नियमानुसार कठोर कार्यवाही हो जाये तो पुलिस का इकबाल भी बुलंद हो जाएगा और नागरिकों को सुरक्षित माहौल भी मिल सकेगा पुलिस की सक्रियता से मनचलों और अपराधियों में दहशत का माहौल हो गया है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment