महराजगंज,रायबरेली।। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप से भयभीत बड़े पैमाने पर लोगों के महानगरों से पलायन के बाद वापस लौटे इस समस्या को लेकर तहसील प्रशासन ने तगड़ा एक्शन प्लान तैयार किया गया है जो न केवल आम आदमी तक राशन पानी मुहैया कराएगी बल्कि बाहर से आए लोगों को गांव में ही उन्हें क्वॉरेंटाइन शेल्टर होम में 14 दिन के लिए रखेगी के लिए 6 सदस्यीय ग्राम आपदा सुरक्षा समिति कोरोना फाइटर्स ग्रुप का गठन किया है जिसकी अध्यक्षता गांव में ग्राम प्रधान करेंगे क्षेत्रीय लेखपाल इसके सचिव होगे इसके अतिरिक्त आशा बहू, रोजगार सेवक शिक्षा मित्र बीट का सिपाही इसके सदस्य होंगे 6 सदस्य टीम का यह मुख्य कर्तव्य होगा गांव में अपने अपने विभाग से जुड़े मामलों की व्यवस्था करें ग्राम प्रधान व लेखपाल मुख्य रूप से गांव में आपदा से पीड़ित उस परिवार को जिसके पास भुखमरी की समस्या है कोटेदार के माध्यम से उसको राशन पानी मुहैया कराएंगे आशा बहू मुख्य रूगप से गांव में साफ सफाई ब्लीचिगं छिड़काव के साथ-साथ गंभीर रोगियों के बारे में सीएचसी से संपर्क रखेंगी हर गांव में प्रधान द्वारा अस्थाई रूप से एंबुलेंस वाहनों की भी व्यवस्था की जाएगी ताकि पीड़ित किसी भी गंभीर मरीज को अस्पताल पहुंचाया जा सके प्रशासन द्वारा गांव-गांव में आवश्यक चीजों को उपलब्ध कराया जा रहा है जिनको ग्रामीणों में आवश्यकता पड़ने पर वितरित किया जाएगा किसी प्रकार से किसी को भूखे नहीं रहने दिया जाएगा यह जिम्मेदारी मुख्य रूप से ग्राम प्रधान और इस समिति को दी गई है बाहर से लौटे लोगों के लिए ग्राम प्रधान द्वारा गांव में ही क्वांट राइम हाउस बनाकर बाहर से लौटे से लोगों को 14 दिन यही पर रह कर उनके भोजन की व्यवस्था कराई जाएगी तथा गांव से किसी के भी व्यक्ति के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का काम भी ग्राम प्रधान वीट सिपाही के साथ मिलकर करेंगे ताकि केंद्र और प्रदेश की मंशा के मुताबिक संपूर्ण लाख डाउन को सफल बनाया जा सके तहसीलदार श्री सिंह ने इसी क्रम में यह भी बताया कि आगामी 1 अप्रैल को दिन बुधवार को अफरान 4:00 बजे साले तू के मीनिंग स्पोर्ट्स स्टेडियम में तहसील क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों लेखपालों कोटेदारों के अलावा तीनों ब्लाकों के ब्लाक प्रमुखों महाराजगंज बछरावां के नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ-साथ जिला पंचायत सदस्यों को बैठक के लिए बुलाया गया है ताकि को रोना महामारी के बचाव पर प्रशासन की रणनीति पर विस्तार से चर्चा किया जा सके बैठक की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह करेंगे।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment