Translate

Tuesday, March 31, 2020

कोरोना वायरस के निवारण हेतु श्री हनुमान चालीसा का किया पाठ


बिलारी,मुरादाबाद।।  श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी बिलारी मुरादाबाद प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्रा मंगलवार व्रत के दिन आज कोरोनावायरस के वैश्विक महामारी कष्ट निवारण हेतु आज विशेष अनुष्ठान करके श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया एवं शिव मंदिर ज्योति शुगर फैक्ट्री में पुजारी विनोद कुमार शर्मा जी ने सुंदरकांड का पाठ एवं महामृत्युंजय मंत्र गायत्री महामंत्र का अनुष्ठान कर रहे हैं अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के वरिष्ठ कार्यकर्ता राम सिंह वानप्रस्थ ई सिहारी लगदा गांव में गायत्री महामंत्र का जाप निरंतर कर रहे हैं जिससे कि देश पर यह जो महामारी का संकट आया हुआ है इससे देश को मुक्ति मिल सके सभी चैत्र के नवरात्र में भक्तगण अपने-अपने घर में व्रत उपासना यज्ञ हवन कपूर लोंग गूगल आदि जलाकर नित्य प्रति हवन करते रहें इसी से कष्ट निवारण संभव है।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: