Translate

Saturday, March 28, 2020

डीह पुलिस ने पेश की मानवता की मिशाल


डीह रायबरेली।। डीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुंदरगंज चौराहे पर थाना अध्यक्ष जे पी यादव ने फिर सराहनीय कार्य किया है जहां कोरोना जैसे महामारी से पूरा देश लड़ रहा है जहाँ एक तरफ थाना अध्यक्ष जे पी यादव जनता कर्फ्यू का डीह थाना क्षेत्र में कड़ाई से पालन करवा रहे हैं वहीं दूसरी ओर हरियाणा से पैदल चलकर अठेहा प्रतापगढ़ जा रहे मजदूरों को थाना अध्यक्ष जे पी यादव ,व उप निरीक्षक निर्मलजीत यादव ने सुंदरगंज चौराहे पर रोककर सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए खाने पीने सामग्री वितरित किया और निजी वाहन से परसदेपुर तक भेजा पुलिस का ऐसा मानवीय चेहरा देखकर मजदूरों ने थाना अध्यक्ष जे पी यादव व उपनिरीक्षक निर्मलजीत यादव की सराहना की और ग्रामीणों ने बताया कि साहब कल शाम से भूखे थे जो भी खाने पीने की सामग्री थी सब खत्म हो गयी है थानेदार की इस पहल से मजदूरों ने काफी खुशी जाहिर की और धन्यवाद दिया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: