जीवन रक्षा में लगे बधाई कर्मचारी बधाई के पात्र
छात्रों की फीस व विद्युत बिल 30 जून तक माफ किये जायें
रायबरेली।। राष्ट्रीय सनातन महासभा के राष्ट्रीय सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारीने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहे प्रयासों की सराहना की है। जिलाधिकारी श्रीमती शुभ्रा सक्सेना, पुलिस अधक्षीक स्वपनिल ममगई एवं सी.एम.ओ. ने जिस प्रकार से अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम बनाकर हर स्तर पर स्वयं की निगरानी में कार्य कर रहे है, जनता उसकी भूरि-भूरि प्रशंसा कर रही है। जैसे हर पात्र व्यक्ति को राहत पहुँचायी जा रही है, वहीं अनावश्यक घूमने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराके उन्हें जेल भी भेजा जा रहा है। श्री तिवारीने लोगों से अपील की है कि लोग घरों में ही रहें, अनावश्यक लक्ष्मण रेखा न पार करें, बचाव ही रोकथाम है। लोगों की जीवन रक्षा में लगे सभी कर्मचारी व अन्य संस्थाएँ, मीडियाकर्मी व हाकर बधाई के पात्र हैं। श्री तिवारी ने रायबरेली प्रशासन से मांग की है कि प्राइवेट एवं सरकारी विद्यालयों के छात्रों का प्रवेश 30 जून के बाद किए जाने, छात्रों का प्रवेश शुल्क व तीन माह की फीस माफ किये जाने, छात्रों को यूनीफार्म व किताबें मुफ्त दिलाया जाए, इसके साथ ही मार्च-2020 से 30 जून 2020 तक का बिजली का बिल माफ किया किये जाने की माँग की है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सनातन महासभा के राष्ट्रीय सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी ने लोगों से अपील की है आप लोग घरों से ना निकले आप का परिवार में रहना ही आप सुरक्षित हैं प्रशासन आपका सहयोग हर स्तर पर कर रहा है किसी को कोई भी दिक्कत नहीं होने पाएगी अगर किसी को समस्या आती है रायबरेली प्रशासन ने कई मोबाइल नंबर प्रेषित किए हैं आप लोग तत्काल उन नंबर पर फोन करके सहयोग ले सकते हैं फिर भी जनमानस की दृष्टि से अगर किसी को कोई दिक्कत होती है तो मेरा मोबाइल नंबर 8299670092 पर संपर्क कर सकते हैं।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment